दमोह : मध्यप्रदेश के दमोह में बीते रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। यह हादसा नरसिंहगढ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हिन्नई उमरी के पास हुआ। जहां देर रात बाईक और आटो में जोरदार भिड़ंत होने के चलते दो की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
तेज रफ्तार व कोहरे की वजह से हुआ हादसा
यह भीषण हादसा दमोह-छतरपुर हाइवे पर देर रात हुआ। जहां देर रात ऑटो चालक सवारी को लेकर दमोह से नरसिंहगढ जा रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी चपेट में आने की वजह से एक बाईक सवार व एक आटो सवार की मौत हो गई। वही हादसे में 4 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
इधर, हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया तेज रफ्तार व कोहरे की वजह से इलेक्ट्रॉनिक आटो और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी वजह से भूरे ठाकुर निवासी नरसिंहगढ़, मोहित रजक निवासी हिरदेपुर कीमौत हो गई। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। इसके साथ ही गंभीर घायल बाईक सवार मोहन पटैल को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रिफर किया गया है।