Kazakhstan Plane Crash: रूस की ओर जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार, 25 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सहित 67 लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों के जीवित बचने की खबर है, जबकि 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास क्रैश हुआ।
खराब मौसम बना हादसे की वजह:
Kazakhstan Plane Crash: जानकारी के अनुसार, यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी जा रहा था। हालांकि, ग्रोजनी में धुंध (fog) के कारण विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया। इस दौरान, विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान को आग के गोले में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और जीवित बचे यात्रियों को निकालने की कोशिश की।
यात्रियों के आंकड़ों पर है संशय:
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने दावा किया कि विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। हालांकि, विमान में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है, कुछ रिपोर्ट्स में 105 यात्रियों और पांच क्रू सदस्यों का भी उल्लेख किया गया है। अज़रबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) ने इस घटना पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
वीडियो देखें: