होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

नक्सलियों के प्रेस नोट पर गृह मंत्री का आह्वान : बोले- 'कोई एक व्यक्ति भी उनकी तरफ से तैयार हो तो हम करेंगे चर्चा, हथियार डालो, बात करो

नक्सलियों के प्रेस नोट पर गृह मंत्री का आह्वान : बोले- 'कोई एक व्यक्ति भी उनकी तरफ से तैयार हो तो हम करेंगे चर्चा, हथियार डालो, बात करो

रायपुर:  नक्सलियों के द्वारा एक बार फिर पहल करते हुए प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसपर गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को आव्हान करते हुए कहा कोई एक व्यक्ति भी उनकी तरफ से तैयार हो तो हम चर्चा करेंगे. ये बात गृह मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा वो आगए बोले कि हृदय से लगाकर पूरा लाइफ सेटल होने तक हम उनके साथ खड़े रहेंगे. बंदूक का जवाब चर्चा से नहीं होता, बंदूक छोड़ कर चर्चा के लिए आएं. 

सरकार चर्चा के लिए तैयार :

नक्सलियों ने प्रेस नोट में उल्लेख किया कि हम स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी का विरोध नहीं करते, सरकार और माओवादियों के बीच बनी समिति के सदस्यों इसे आगे लाने की बात कही. बस्तर के गांव तक विकास पहुंचे इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार चर्चा के लिए तैयार है.अमित शाह ने करबद्ध निवेदन कर मुख्यधारा में आने की बात कही है, गांव के विकास के मार्ग को प्रशस्त करें. हमारी नई रिहैबिलेशन पॉलिसी में यह प्रावधान है कि कोई सरेंडर करेंगे. सरकार के साथ चलेंगे तो उनके ऊपर चल रहे प्रकरण पर कार्यवाही नहीं की जाएगी. उनके प्रकरणों को वापस भी लिया जाएगा. 

राहुल गांधी को पार्टी से निकलना होगा:

कांग्रेस अधिवेशन में मल्लिकार्जुन खड़गे ने काम न करने वाले नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की बात कही, गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसपर तंज करते हुए कहा सबसे पहले राहुल गांधी को निकलना होगा , उसके बाद बाकी नेताओं का नंबर आएगा.


संबंधित समाचार