रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवासी दौरे पर चार अप्रैल की रात को रायपुर पहुंचेंगे। यहां पर रात्रि विश्राम करने के बाद वे यहां से दूसरे दिन पांच अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा जाएंगे। इस दौरान वह पंडुम महोत्सव में शामिल होने के साथ ही जन प्रतिनिधियों और सुरक्षा बलों के कमांडरों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रायपुर लौटने पर यहां नक्सल मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा सहित बीजेपी मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके अलावा दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे, मंदिर दर्शन के बाद बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। साथ ही बस्तर में जवानों से भी मुलाकात कर शाह बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
पंडुम महोत्सव समापन में होंगे शामिल :
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बताया बस्तर की संस्कृति, स्वाभिमान और गौरव को उजागर करने वाला बस्तर पंडुम महोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो 2 अप्रैल से 5 अप्रैल तक चलेगा। इस महोत्सव में बस्तर की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक नृत्य गीत, लोक कला का उत्सव मनाया जा रहा है।
नस्लवादी कानूनों को लेकर शाह का बयान :
जिस तरह गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में नस्लवादी कानूनों के खिलाफ खड़े होकर अन्यायपूर्ण कानून को अस्वीकार किया था, उसी तरह वह भी इस विधेयक को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक असंवैधानिक है और वह इसे संसद में ही फाड़कर विरोध दर्ज कर रहे हैं। शाह ने कहा कि वक्फ में कोई भी ठगैर मुस्लिम सदस्य नहीं आएगा। आज देश में भ्रम फैलाया जा रहा है लेकिन हम उस पर स्थिति साफ कर देना चाहते हैं। शाह ने कहा कि आज जिस अर्थ में इसका उपयोग किया जाता है, वह है अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान। अभी जो हम समझ रहे हैं, वह यह कि वक्फ इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय अस्तित्व में आया। वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है, जिसमें व्यक्ति पवित्र दान करता है। दान उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है। इसमें सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता।
बेरोजगार मुसलमानों को होगा फायदा :
इसके आगे सभी तरह के भ्रम पर से पर्दा उठाते हुए शाह ने कहा कि यह बिल संपत्ति वक्फ की रख-रखाव के लिए है, न कि वक्फ की जमीन पर कब्जा करने के लिए है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार मुसलमानों को इससे फायदा होगा। साथ ही वक्फ की आय बढ़ेगी। लाखों एकड़ वक्फ की जमीन के बदले महज 126 करोड़ रुपये की आय हो रही है। कुछ लोग वक्फ की संपत्ति को चंद रुपयों में लीज पर देकर पांच सितारा होटल चलवा रहे हैं। चार साल में वक्फ बिल का फायदा लोगों के समझ में आ जाएगा।
शाह का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम :
अमित शाह शुक्रवार शाम 7:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सीधे होटल में फेयर जाएंगे इसके बाद रात्रि विश्राम में फेयर में ही करेंगे। इसके दूसरे दिन 5 अप्रैल को अमित शाह सुबह 10:30 बजे में फेयर से रवाना होकर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से 10: 50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेंगे, और सुबह 11:30 पहुंचेंगे जगदलपुर एयरपोर्ट से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर सवा बारह बजे दंतेवाड़ा पुलिस लाइन कार्ली पहुंचेंगे। यहां से सीधे माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए रवाना होंगे।आधा घंटे दर्शन पूजन के बाद दंतेवाड़ा सर्किट हाउस रवाना होंगे। फिर दोपहर डेढ़ से तीन बजे तक बस्तर पंडूम समापन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद दंतेवाड़ा से जगदलपुर होते हुए शाम पांच बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक होटल मेफेयर में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे। जहां पर पुलिस के अलावा सहकारिता विभाग की भी बैठक लेंगे। इस बैठक के बाद रात्रि 7.45 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।