खजराहो : मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। जिसको लेकर जिल कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके तहत कोई भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 11 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक अवकाश नहीं ले सकेंगे। इस दौरान अगर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करता है या किसी भी कारण के चलते फोन बंद होता है। उसके उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें की ये आदेश छतरपुर कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।
11 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक अवकाश पर लगी रोक
दरअसल, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन करेंगे। जबकि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 26 फरवरी को बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होगी। जिसका निमंत्रण खुद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को दिया। छतरपुर में VVIP मोमेंट को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी है।
महाशिवरात्रि पर 251 कन्याओं का होगा विवाह
बता दें कि छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में 26 फ़रवरी यानि की महाशिवरात्रि पर 251 कन्याओं का विवाह होने जा रहा है। जिनमें 108 आदिवासी कन्या शामिल है। विवाह की सारी जिम्मेदारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री उठेंगे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने अनुमान लगाया जा रहा है।