उज्जैन : मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड का प्रकोप जारी है। आए दिन मौसम में हो रहे उत्तार चढ़ाव के चलते लोगों के स्वास्थ्य में भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। जिसको देखते हुए जिला शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को नर्सरी से 8वी तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दी है। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
17 जनवरी को स्कूलों में अवकाश घोषित
जारी आदेश के तहत उज्जैन के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल की 8वी तक की कक्षों में कल यानि की 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस दौरान अगर कोई भी नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उज्जैन जिला शिक्षा विभाग ने शीत लहर को देखते हुए छात्रों के हित में यह फैसला लिया है।