जितेंद्र सोनी //जशपुर - बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और चिन्मय दास की गिरफ्तारी को लेकर आज जशपुर जिले के पत्थलगांव में विरोध प्रदर्शन किया गया। हिन्दू संगठन के लोगों को कहना था कि इस मामले में भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए।
बंगलादेश में हिन्दुओं के मंदिर और वंहा रहने वाले हिन्दू परिवार के लोगों पर लगातार हत्या के मामलों को लेकर यहां इंदिरा चौराहे पर सर्वसमाज के लोग एकजुट हुए थे। यंहा धरना प्रदर्शन करने के बाद शहर के सभी मुख्य मार्गों पर रैली भी निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम स्थानीय लोगों ने राजस्व अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।