Minister Inder Singh Parmar : मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री इंदर सिंह परमार कान पकड़कर उठक बैठक लगाते हुए नजर आ रहे है। इतना ही नहीं मंत्री जी के साथ प्रोफेसरों और अधिकारियों ने भी उठक बैठक लगाई। मंत्री परमार को उठक बैठक लगाते देख लोग हैरान रह गए।
मंत्री जी ने लगाई उठक बैठक
दरसअल, मंत्री परमार शुजालपुर के सीएम राइज स्कूल में आयोजित पूर्व छा सम्मलेन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उसी दौरान उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगा दी। जैसे ही मंत्री जी ने उठक बैठक लगाई तो उन्हें देख सम्मलेन में मौजूद पूर्व छात्र, अधिकारी और प्रोफसरों भी कान पकड़कर उठक बैठक लगाने लगे। उठक बैठक का ये दृश्य देखकर लोग हैरान हो गए।
आयोजित हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन
दरसअल, शुजालपर के इस स्कूल की स्थापना 1931 में की गई थी। इस स्कूल को उस समय लाल स्कूल के नाम से जाना जाता था। जिसे अब सीएम राइज स्कूल के नाम से जाना जाता है। स्कूल के स्थापना दिवस के मौके पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन रखा गया था। जिसमें स्कूल के पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया और पुराने दिन याद करते हुए उठक बैठक लगाई।