होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS : इंदौर के बाद भोपाल के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा तरफी, तमिल में आया मेल ...

BHOPAL NEWS : इंदौर के बाद भोपाल के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मची अफरा तरफी, तमिल में आया मेल ...

भोपाल : मध्यप्रदेश के पिपलानी थाना इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी आज सुबह ईमेल के माध्यम से भेजा गया। मेल तेलुगु में था, जिसमे अज्ञात ने स्कूल को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की चेतावनी दी। मामले की जानकारी सामने आने के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई और तुरंत स्कूल को खाली करवाया गया। साथ ही मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। 

 हरमन माइनर स्कूल का मामला 

बता दें कि जिस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वो पिपलानी थाना इलाके में स्थित हरमन माइनर स्कूल है। जहां आज स्कूल की छुट्टी थी। लेकिन पेरेंट्स मीटिंग के नाते कुछ बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल में मौजूद थे।  जिन्हे तत्काल प्रभाव से स्कूल से बाहर निकाला गया और स्कूल के कोने-कोने की गहन से तलाशी ली गई.लेकिन कुछ नहीं मिला। 

जांच में जुटी पुलिस 

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया की स्कूल के कोने-कोने की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। मेल करने वाले का IP एड्रेस खंगाला जा रहा है। बता दें कि, बीते कुछ दिन पहले इंदौर के NDPS और  IPS स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लेकिन जांच के दौरान वहां भी कुछ नहीं मिला। फ़िलहाल ATS की टीम मामले की जांच कर रही है। 

तेलुगु भाषा में आया था मेल

स्कूल को बम से उड़ाने वाला मेल तेलुगु भाषा में लिखा हुआ था। स्कूल के स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी। उसने मेल को ट्रांसलेट करके इसकी जानकारी दूसरे स्टाफों को दे दी। जिसके बाद तुरंत ही स्कूल को खाली करा लिया गया। पुलिस मेल आईडी का आईपी एड्रेस खंगाल रही है।


संबंधित समाचार