भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन में कांग्रेस और बीजेपी ने विभिन मुद्दों को लेकर एक दूसरे पर जमकर हमला बोला। तो वही प्रदेश में बढ़ते कर्ज को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विधानसभा में सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार के पास कोई वित्तीय प्लानिंग नहीं है, इनकम टैक्स लेने के बाद भी जनता को लूटा जा रहा है।
हर 15 दिन में सरकार कर्ज ले रही
इसके साथ ही कटारे ने आगे कहा कि हर 15 दिन में सरकार कर्ज ले रही है, बार बार अनुपूरक बजट की क्या जरूरत है...टोल टैक्स के रूप में अवैध वसूली हो रही है। प्रदेश और जनता के ऊपर कर्ज बढ़ता जा रहा है।
जयवर्धन ने आदेशों का पालन नहीं करने का उठाया मुद्दा
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर विधायकों के पात्रों का जवाब न देने का आरोप लगाया... जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में मांग करते हुए कहा कि जी ए डी के नियमों का पालन किया जाना चाहिए.... एसडीएम और तहसीलदार को यह निर्देश दिया जाए कि वह अगले एक महीने में प्रदेश के सभी विधायकों की शिकायतों पर कार्रवाई करें... हालांकि मंत्री करण सिंह ने इस मामले में कोई निर्देश जारी नहीं किया।