होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

KATNI NEWS: कोदो की रोटी खाने से बिगड़ी 13 लोगों की तबियत, सभी का इलाज अस्पताल में जारी, मचा हड़कप

KATNI NEWS: कोदो की रोटी खाने से बिगड़ी 13 लोगों की तबियत, सभी का इलाज अस्पताल में जारी, मचा हड़कप

कटनी : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक ही परिवार के 13 लोगों की कोदों की रोटी खाने से तबियत ख़राब हो गई । जिन्हे उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। जिसमे 7 बच्चे और 6 बड़े शामिल है। एक ही परिवार के 13 लोगों के अचानक बीमार पड़ने से इलाके में सनसनी फैल गई है। तो वही डॉक्टरों की टीम पीड़ितों का इलाज करने में जुटी हुई है। 

मामला रीठी थाना के बिलहरी पौड़ी गांव का 

यह पूरा मामला रीठी थाना के बिलहरी पौड़ी गांव है। जहां आज सुबह कोदो की रोटी खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार हो गए। पहले कुछ लोगों को उलटी और दस्त की समस्या हुई, तो वही कुछ को पेट दर्द और चक्कर आने लगे। ऐसे में पड़ोसियों ने जब सभी की हालत बिगड़ती देखी तो उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

दहशत का माहौल 

प्राप्त जानकारी के ग्राम पौड़ी निवासी चौधरी समाज के मिथिला बाई चौधरी, राजकुमारी , ललित , प्रमोद ,विनोद, सत्यम ,मीनाक्षी ,संध्या, दिव्या, खुशी, सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने कोदो की रोटी खाई। जिसके बाद एक एक कर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद पड़ोसी और परिजन सभी को लेकर  कटनी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। 

सरकार दे रही कोदो को बढ़ावा

बता दें कि एमपी सरकार द्वारा एक तरफ मोटे अनाज कोदो को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कोदो की रोटी खाने से लोगों की तबियत खबर हो रही है। कटनी से पहले सतना में भी एक ही परिवार के 3 लोग कोदो  खाने से बीमार हो गए थे। इतना ही नहीं बांधवगढ़ में दस से अधिक हाथियों की कोदो की फसल खाने से मौत हो गई थी। कोदो अनाज को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब यह मामला जांच का विषय बन गया है कि इनकी बीमारी के पीछे की मुख्य वजह क्या है? 
 


संबंधित समाचार