होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : कांग्रेस के विचारधारा को मजबूत करेंगे हरीश चौधरी, कहा - कार्यकर्ताओं से राजनीति सीखूंगा, सहयोगी के तौर पर काम करूंगा

MP NEWS : कांग्रेस के विचारधारा को मजबूत करेंगे हरीश चौधरी, कहा - कार्यकर्ताओं से राजनीति सीखूंगा, सहयोगी के तौर पर काम करूंगा

भोपाल : मध्य प्रदेश के नए प्रदेश प्रभारी बनने के बाद हरीश चौधरी पहली बार मध्यप्रदेश आए और पार्टी के दिग्गज नेताओ और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रदेश की राजनीती का जायजा लिया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि हर राज्य की अलग राजनीतिक परिस्थिति होती है। प्रभारी के तौर पर नहीं सहयोगी के तौर पर काम करूंगा। मेरी तरफ से कोई निर्देश नहीं है, मैं नेहरू वादी हूं, सबको सुनूंगा, समझूंगा। 

मैं एक सहयोगी की तरह हूं

हरीश चौधरी ने आगे कहा कि ये महाकाल की धरती है, महादेव की सोच समग्रता और सामंजस्य है। Mp के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ही तय करेंगे कि मुझे क्या करना है। मैं एक सहयोगी की तरह हूं, इन लोगों ने तय किया है कि मुझे दौरे करना है, मैं जाऊंगा..25 तारीख से हरीश चौधरी प्रदेश के दौरे पर निकलेंगे, पहला दौरा धार जिले मैं होगा। अनुशासन जीवन में पहली प्राथमिकता है, मेरी भी प्राथमिकता है।

 मेरे पास कोई रणनीति नहीं

हरीश चौधरी  ने कहा कि यहां पर सामाजिक राजनीतिक व्यवस्था है। उससे सीख लूंगा, जो कांग्रेस के विचारधारा है उसको मजबूत करूंगा। सब लोगों को साथ में लेकर बात करूंगा.  मेरे पास कोई रणनीति नहीं है। मैं इन नेताओं के साथ बातचीत करूंगा, इन्हीं से राजनीति सीख लूंगा और सभी कार्यकर्ताओं से सीखूंगा। 


संबंधित समाचार