होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Guna SP Sinha : हिंदूवादी संगठनों की नाराजगी के चलते नपे गुना एसपी

Guna SP Sinha : हिंदूवादी संगठनों की नाराजगी के चलते नपे गुना एसपी

Guna SP Sinha : मध्य प्रदेश गृह विभाग ने गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा को हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है। वहीं, उनके स्थान पर आईपीएस अंकित सोनी को गुना की कमान सौपी गई है। बीते 12 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस पर हुए पथराव की घटना के बाद हिंदुवादी संगठन एसपी से नाराज चल रहे थे।

नाराजगी के चलते नपे गुना एसपी

घटनाक्रम में एसपी खुद ही अपने बयानों के कारण विवादों के घेरे में आ गए। अंतत: सरकार को उन्हे हटाना पड़ा। दरअसल, गुना में पथराव की  घटना हनुमान जयंती के मौके पर 12 अप्रैल को कर्नलगंज इलाके में मस्जिद के पास हुई थी। यहां दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर ने गोली चलने और पत्थरबाजी करने का दावा किया था। पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया था, लेकिन भाजपा पार्षद समेत हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के  खिलाफ भी शांति भंग करने का मामला दर्ज कर लिया।

विवादों में घिरे एसपी

इधर्, एसपी संजीव सिन्हा ने घटना के बाद कहा था कि सीसीटीवी फुटेज में पथराव की कोई घटना नजर नहीं आई। साथ ही जुलूस के लिए अनुमति भी नहीं ली गई थी। उनके इस बयान पर बवाल मचा और वो स्वयं ही विवादों के घेरे में आ गए। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होने एसडीएम से बाकायदा जुलूस की अनुमति ली है। अनुमति को लेकर भी प्रशासन और जुलूस आयोजकों के बीच विरोधाभास की स्थिति बनी। एसपी की शिाकायत आला अधिकारियों तक पहुंची, इसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया। 


संबंधित समाचार