होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Guna News : 25 फीट की गहराई पर अटका मासूम, जेसीबी से शुरू किया रेस्क्यू अभियान

Guna News : 25 फीट की गहराई पर अटका मासूम, जेसीबी से शुरू किया रेस्क्यू अभियान

गुना। जिले के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। बच्चा करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना शनिवार की है। राघौगढ़ के जंजाल इलाके में पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) पिता दशरथ मीणा शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर गया था। वहां एक साल पहले कराए गए बोरवेल में गिर गया। जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो परिवार वालों ने उसे खोजा। बोरवेल के गड्डे में देखा तो बच्चे का सिर दिख रहा था। 

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम गांव में पहुंच गई। राघौगढ़ एसडीएम विकास कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीइआरएफ को भी बुलाया गया है। दो जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कराई गई है। एसडीएम ने बताया कि बच्चे का सिर उसमें दिख रहा है। इससे यह संभावना है कि बच्चा ज्यादा नीचे नहीं गया है।  एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर सर्च लाइट इंस्टॉल कर दी है। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। घटना के बाद बच्चे पूरा गांव घटना स्थल पर जमा है और बच्चे के सुरक्षित होने की लोग प्रार्थना कर रहे हैं। 

विधायक जयवर्धन ने रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली

राघौगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह, कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। 


संबंधित समाचार