होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Guna Borewell Rescue Complete: बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू कर निकाला गया, अस्पताल के लिए हुए रवाना

Guna Borewell Rescue Complete: बोरवेल में गिरे बच्चे को रेस्क्यू कर निकाला गया, अस्पताल के लिए हुए रवाना

Guna Borewell Rescue Complete: गुना में कल से NDRF और SDERF के जवान  बोरवेल (Borewell) में गिरे 10 साल के सुमित को निकलने में लगे थे उन्होंने 14 घंटे बाद बोरबेल से निकल लिया है। जिसके तुरंत बाद  रेस्क्यू टीम सुमित को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई है।

जिले के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बच्चा करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना शनिवार की है। राघौगढ़ के जंजाल इलाके में पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10) पिता दशरथ मीणा शाम करीब 4 बजे अपने खेत पर गया था। वहां एक साल पहले कराए गए बोरवेल में गिर गया। जब वह काफी देर तक नहीं दिखा तो परिवार वालों ने उसे खोजा। बोरवेल के गड्डे में देखा तो बच्चे का सिर दिख रहा था। 


संबंधित समाचार