रिपोर्टर- पंकज सिंह भदौरिया
लोकेशन- दंतेवाड़ा। बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों और जवानो के बीच 72 घण्टे से लगातार मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली सहित 4 नक्सलियों को जवानो ने मार गिराया है. वही नक्सलियों से लोहा लेते लेते दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान सन्नू कारम शहीद हो गये. शहीद जवान को पुलिस लाइन कारली में जवानो ने नम आँखों से सलामी दी. इस दौरान शहीद जवान के परिजनों से बस्तर आईजी, डीआईजी और दंतेवाड़ा एसपी मिलकर उन्हें सांत्वना दिए ।
P सुंदरराज, बस्तर आईजी