होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

''राजिम कुंभ कल्प'' मेला का भव्य शुभारंभ, राज्यपाल डेका महानदी आरती में हुए शामिल 

''राजिम कुंभ कल्प'' मेला का भव्य शुभारंभ, राज्यपाल डेका महानदी आरती में हुए शामिल 

रिपोर्टर सोमा शर्मा
लोकेशन - राजिम

आज से छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम के त्रिवेणी संगम में राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ हो चूका है। शुभारंभ के मौके पर राज्यपाल रमेन डेका कार्यक्रम में शामिल हुए और भगवान राजीव लोचन की दर्शन कर पूजा अर्चना भी किये। राज्यपाल डेका महानदी आरती में शामिल हुए उनके साथ साध्वी प्रज्ञा भारती भी  मौजूद है। 

गायिका मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति 

मुख्य मंच में भगवान राजीव लोचन के पूजा अर्चना के बाद विधिवत कुंभ कल्प का शुभारंभ किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। राजिम कुम्भ कल्प 2025 को भव्य रूप देने के लिए तमाम इंतजाम किया गया है जहां हजारों की संख्या में देश भर से श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर आज मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी। 


आज भगवान श्री राजीव लोचन का जन्म दिवस

श्रद्धालुओं ने तीनों नदी, पैरी, सोढूर और महानदी के संगम में डुबकी लगाने के बाद नदी के रेत में शिवलिंग बनाकर उसमें नारियल, बेल पत्ता, धतुरे का फूल, दूध चढ़ाकर पूजा अर्चना कर नदी में दीपदान किया। सूर्योदय के पूर्व पुन्नी स्नान का बड़ा महत्व है। माघ पूर्णिमा के दिन भगवान श्री राजीव लोचन का जन्म दिवस है। इसके उपलक्ष्य में सदियों से राजिम के इस पावन भूमि में मेले भरते आ रहा है। भगवान का जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में बैंड-बाजे के साथ बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया है। भगवान के पूजा के बाद नया लाल ध्वज मंदिर के कलश में चढ़ाया गया।

देशभर से साधु-संतों का होगा आगमन 

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक राजिम कुंभ कल्प मेले का स्वरूप भी इस बार बदला हुआ है। इस वर्ष कुंभ कल्प की थीम पंचकोशी धाम पर आधारित है, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिकता और संस्कृति का भव्य अनुभव प्रदान करेगी। इस आयोजन के तहत धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन, संत समागम और आध्यात्मिक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। राजिम कुंभ कल्प मेले में देशभर से साधु-संतों, कथा वाचकों और श्रद्धालुओं का आगमन होगा। 

26 फरवरी तक चलेगा राजिम कुंभ

15 दिवसीय राजिम कुंभ का 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा। इसके अंतर्गत संत समागम का आयोजन 21 फरवरी से 26 फरवरी मार्च तक रहेगा। इस दौरान तीन पर्व स्नान 12 फरवरी माघ पूर्णिमा, 21 फरवरी जानकी जयंती और 26 फरवरी महाशिवरात्रि को होगा।


संबंधित समाचार