
राजनांदगांव। चैत्र नवरात्रि पर्व आज से शुरू हो गया है। जिसे लेकर प्रदेशभर में माता के मंदिरों में विशेष सजावट और इंतजाम किए गए हैं। वहीं इस अवसर पर राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर स्थित मां बम्लेश्वरी में भव्य सजावट की गई है। इस मंदिर में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले भक्तों के लिए इस बार अलग- अलग चढ़ने एवं उतरने का रास्ता निर्धारित किया गया है।
जवानों की संख्या में किया इजाफा :
सुरक्षा में तैनात होने वाले जवानों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। जिससे किसी भी अप्रिय से बचा जा सके। मंदिर की सजावट को विशेष बनाने के लिए इस बार बिलासपुर के कारीगरों के द्वारा आकर्षक लाइटिंग कराई गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश के साथ ही देशभर एवं विदेश से भी भक्तों ने मंदिर में मनोकामना ज्योत रखने के लिए बुकिंग की है।
मंदिर में की विशेष सजावट :
मंदिर मार्ग की सीढ़ियों और रास्ते में ऊपर मंदिर में रंग-बिरंगी एलईडी लाइट की सजावट विशेष रहेगी। इसके अलावा नीचे मंदिर में भी फूलों से सजावट कराई जा रही है। मंदिर समिति के अनुसार इस बार बम्लेश्वरी मंदिर में लगभग साढ़े सात हजार मनोकामना ज्योत रखी जाएगी।
अलग-अलग रुट से निर्धारित किया मार्ग :
आपको बताले चलें कि, बम्लेश्वरी मंदिर में पिछले नवरात्र में एक घटना में एक महिला की दम घुटने से मौत हो गई थी। यही कारण है कि इस बार भक्तों के मंदिर जाने एवं वापस आने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने अलग-अलग मार्ग निर्धारित कर दिया है। डोंगरगढ़ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि भक्तों को इस बार मंदिर जाने के लिए जिग-जैग कतार में भेजा जाएगा। यहां पर एक स्थान में अधिक भीड़ न जमा हो पाए इसलिए वहीं वापसी के लिए भी अलग से रूट तय कर दिया गया है।