होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने पर सरकार सख्त, कई राईस मिलों पर विभाग का तगड़ा एक्शन

खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने पर सरकार सख्त, कई राईस मिलों पर विभाग का तगड़ा एक्शन

रायपुर। सोसाइटियों में धान खरीदी के बाद संग्रहण केंद्रों से धान के उठाव को लेकर राइस मिलर्स की आनाकानी से सरकार सख्त नजर आ रही है। रविवार को शासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद और राजनांदगांव जिले में स्थित राइस मिलों में धावा बोला और पड़ताल की। रायपुर जिले के पांच राइस मिलों पर छापा मारा गया। अनियमितता पाई जाने पर दो मिलों को सील कर दिया गया। 

इन मिलर्स पर हुई कार्रवाई 


खाद्य विभाग की टीम ने दोंदेकला स्थित आरटी राइस इंटरप्राइजेस और सेजबहार स्थित गौरी राइस मिल की जांच की। राइस मिलर्स एसोसिशन के पदाधिकारी गप्पू मेमन के गरियाबंद स्थित राइस मिल मिल परिसर को जांच के बाद सील कर दिया गया। राइस मिलर एसोसिएशन के महामंत्री प्रमोद जैन और विजय तायल की मिल पर भी छापा मार कर सील कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि धान खरीदी शुरू होने के बाद राइस मिलर्स अपनी लंबित भुगतान और कुछ अन्य मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। राज्य सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने किश्तों में भुगतान करने की रणनीति बनाई, लेकिन राइस मिलर्स इस पर सहमत नहीं हैं। मामले को लेकर उनके और सरकार के बीच विवाद चल रहा है। मिलर्स ने कस्टम मिलिंग रोक दी है, जिसकी वजह से धान का उठाव नहीं हो रहा है। धान का उठाव नहीं होने से कई सोसायटियों में बफर स्टॉक के चलते धान खरीदी बंद होने के कगार पर है। ऐसे में सरकार की ओर से एक्शन लिया जा रहा है

उठाव नहीं होने पर दी चेतावनी 


कलेक्टर को समितियों ने बफर स्टॉक उठाव न करने पर धान खरीदी बंद करने की चेतावनी दे चुके हैं। अब राज्य शासन के निर्देश पर ऐसे जिले जहां पर बफर स्टॉक अधिक है वहां राजस्व और खाद्य विभाग की टीम बनाकर राइस मिलों का निरीक्षण करा रही है। जिन मिलों में गड़बड़ी पाई जा रही, उन पर कस्टम मिलिंग के नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। जांच दल में तहसीलदार बाबूलाल कुरें, नायब तहसीलदार राजेन्द्र चन्द्राकर, सहायक खाद्य अधिकारी बिन्दु प्रधान शामिल थे।

पांच जिलों की आधा दर्जन से अधिक मिलों की जांच:

(महासमुंद) रायपुर के अलावा जिला महासमुंद में श्रीवास्तव राइस मिल, नारायण राइस मिल, माँ लक्ष्मी राइस मिल, जिला धमतरी में आकांक्षा राइस मिल, जिला राजनांदगांव में अतुल राइस मिल में जांच टीम द्वारा दबिश दी गई है। पंजीयन के बाद नहीं उठा रहे धान, मिल सील कर चावल जप्त प्रमोद जैन की आरटी राइस मिल द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में कस्टम मिलिंग हेतु पंजीयन कराने के उपरांत भी अनुमति एवं अनुबंध का निष्पादन नहीं कराया गया है। शासकीय धान का उठाव नहीं किया जा रहा है। मिल परिसर में 390 क्विंटल उसना चावल एवं 1200 क्विंटल धान फ्री सेल प्रयोजन के लिए पाया गया, जो कि प्रथम दृष्टया छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश, 2016 का उल्लंघन है। मिल परिसर को सील कर धान एवं चावल को जप्त कर लिया गया है।

दो राइस मिलों पर छापा, चावल और धान का स्टॉक जब्त

बिलासपुर जिले में धान खरीदी और कस्टम मिलिंग प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। रविवार को बिल्हा और पंधी में स्थित दो राइस मिलों, श्री हनुमान राइस मिल और एसडी राइस मिल पर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में प्रशासन ने दोनों मिलों में रखे चावल और धान के बड़े स्टॉक को जब्त कर लिया है।

रायपुर में यहां दबिश

रायपुर की आरटी राइस इंटर प्राइजेस और गौरी राइस मिल, बंगोली की जीडी. राइस मिल, ओम एग्रोटेक सिर्री और खरोरा की एएनबी राइस मिल में धावा बोला गया। इस दौरान इन राइस मिलों में अनियमितता पाये जाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई। 14 डीओ के धान उठाव को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गाए। गरियाबंद की एक राइस मिल में नियमानुसार जांच की जा रही है।


संबंधित समाचार