होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Mohan Cabinet Meeting : सरकार की कैबिनेट बैठक, आज आएगा आर्थिक सर्वेक्षण और अनुपूरक बजट

Mohan Cabinet Meeting : सरकार की कैबिनेट बैठक, आज आएगा आर्थिक सर्वेक्षण और अनुपूरक बजट

Mohan Cabinet Meeting : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर विधानसभा के बजट सत्र में दो दिन 11 व 13 मार्च को चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही सरकार मंगलवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी। इसमें सरकार के आर्थिक परिदृश्य, खासकर आय-व्यय, प्रमुख योजनाओं, सरकार की आर्थिक नीतियों के अलावा सरकार यह भी बताएगी कि आखिर में राज्य सरकार का विकास के मुद्दे पर किस तरह से सफल रही है। 

आर्थिक सर्वेक्षण वस्तुत: राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों का आइना होता है। इसमें सरकार के खर्च करने के तौर तरीकों से लेकर आय व व्यय का पूरा ब्यौरा होता है। आर्थिक सर्वेक्षण के साथ ही सरकार करीब 10 हजार करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पारित कराएगी। इसमें वित्त्ाीय वर्ष 2024-25 के दौरान बजट में दी गई राशियों काे मंजूरी दी जाएगी। 

विधानसभा में होगी कैबिनेट बैठक

मोहन सरकार आज विधानसभा परिसर में ही सुबह 9.30 बजे कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। इसमें एक दर्जन से अधिक मुद्दों को मंजूरी दी जाएगी। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को विभिन्न विभागों खासकर निर्माण विभागों की बैठक ली। उन्होंने बजट में मांगी गई राशि के प्रस्तावों पर चर्चा की है। इसके अलावा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं तथा प्रदेश की कई योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।


संबंधित समाचार