भोपाल : देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार कल धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर लोगों में जहां उत्साह है तो वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में मकर संक्रांति पर्व के चलते स्थानीय अवकाश रहेगा। जिसकी घोषणा भोपाल जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इतना ही नहीं इस पर्व के चलते मंगलवार को सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे।
भोपाल गैस त्रासदी के दिन भी रहेगी छुट्टी
इसके साथ ही भोपाल और इंदौर जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के साथ साथ रंगपंचमी पर 19 मार्च, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त और भोपाल गैस त्रासदी की वर्षी 3 दिसंबर 2025 को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। इसके साथ ही इंदौर मे अहिल्या उत्सव पर 22 अगस्त को (आधा दिन) का अवकाश रहेगा। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।