रायपुर : छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) वायरस को लेकर सरकार सजग हो गई है। इस कड़ी में राज्य सरकार ने एक तकनीकी समिति का गठन किया है, साथ ही इसके लिए आवश्यकता सुझाव भी दिए हैं। इतना ही नहीं इसके दिशा निर्देश के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन भी किया है, जिसके तहत HMPV को लेकर गठित टीम अपना अभिमत देगी। ये पूरा कार्य डॉ एस. के. पामभोई की अध्यक्षता में सपन्न किया जाएगा।
सिविल सर्जन को दिए दिशा निर्देश :
बतादें कि प्रदेश में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत निगरानी समिति का गठन किया। इसकी जाँच एम्स में होंगी, जिसके लिए रायपुर एम्स की वायरोलॉजी लैब में HMPV टेस्ट की सुविधा है। डॉ. एस. के. पामभोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय तकनीकी टीम अभिमत देगी। इसके लिए प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को दिशा निर्देश जारी हुआ है।