होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भीषण आग की लपटों से 12 दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक, विधायक ने किया 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान 

भीषण आग की लपटों से 12 दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक, विधायक ने किया 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान 

पेंड्रा: मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक प्रदेश का प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल के वार्ड क्रमांक 12 में स्थापित दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में सोमवार गत रात्रि एक के बाद लगातार 12 दुकानों में भीषण आग की लपटों से दुकानो में रखा लाखों  रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार यह नहीं समझ पा रहे थे कि आखिरकार दुकानों में आग लगी कैसे। इस विषय में तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं तथा नगर में कई तरह के बातें कहीं जा रही हैं।

50-50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा :

आज सुबह क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को,अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मुआयना  किया तथा प्रभावित दुकानदारों से मिलकर उनसे रूबरू चर्चा की। अनूपपुर कलेक्टर ने शीघ्र ही कमेटी बना कर घटना की पूरी जांच करने का निर्देश दिए हैं साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद  प्रभावित जनों को आवश्यक सहायता मुआवजा दिए जाने की बात कही है। पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने प्रभावित दुकानदारों को विधायक निधि से 50-50 हजार सहायता राशि देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि जैन मंदिर में हुए अग्निकांड से लगादार जुड़ी हुई दुकानों में रखें सामान और नगद राशि जो की दुकान में रखा हुआ था वह सब जलकर खाक हो गया। दुकानदारों ने बताया कि आज जो आग लगी उसमें लाखों रुपए के नुकसान का अंदाजा है। 

अग्निकांड की घटना को सभी एंगल से होगी जांच:

दुकान में रखा 90% सामान जलकर खाक हो गया है जिसमें प्रसाद , मनिहारी , महिलाओं से संबंधित सामग्री , खाद्य सामग्री सब जल गया है । वहीं टीना पाइप एंगल आदि भी सब जलकर टेढ़े-मेढ़े हो गए हैं । नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के चालकों ने बताया कि कतिपय लोगों द्वारा हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया मारपीट करने की कोशिश की तथा फायर ब्रिगेड में पत्थर , डंडा मारा गया जिससे फायर ब्रिगेड की कांच उग्रह टूटा।  घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ उनके अभिरक्षा में घटना स्थल पहुंच पूरी रात आग को बुझाने का कार्य किया गया । अनूपपुर पुलिस अधीक्षक श्री मोतिउर रहमान ने पत्रकारों को बताया कि अग्निकांड की घटना को सभी एंगल से विस्तृत जांच कराई जाएगी तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी । दुकानदारों के संदेही लोगों द्वारा साजिश की बु आने की बात अधिकारियों को बताया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने लगी आग में साजिश होने की संभावना को नहीं नकारा है। इस पर भी जांच होगी ।


संबंधित समाचार