हटा : मध्यप्रदेश के हटा में मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पलटने की वजह से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घयल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। सभी लोग काम पर जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। इधर, जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र की घटना
यह पूरी घटना दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र की है। जहां मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से एक महिला मजदूर की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। यह हादसा बरखेरा चैन और सिंग्रामपुर के बीच शनिवार को हुआ। सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल हटा में जारी है। जहां चार मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।