भोपाल। राजधानी में आयोजित होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर समिट के लिए नगर निगम द्वारा सौंदर्यीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। विशेष रूप से एयरपोर्ट से बोट क्लब तक राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं पूरे शहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है। इसको लेकर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण रोजाना एयरपोर्ट से बोट क्लब तक मुख्य मार्गों, मुख्य स्थलों सहित अन्य स्थानों पर किए जा रहे सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, लैंड स्केपिंग, मरम्मत एवं संधारण, रंग रोगन आदि कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं। जीआईएस के दृष्टिगत शहर के सभी चौराहों, पार्कों, मार्गों, फुटपाथों, सेंट्रल वर्ज, रोटरी आदि को भी सजा रहे हैं।
तीन घंटे तक निगम आयुक्त सड़कों पर घूमे
निगम आयुक्त नारायण एयरपोर्ट से बोट क्लब तक 3 घंटे से अधिक समय तक कार्यों का बारीकी से अवलोकन कर अधिकारियों को सभी कार्यों की निरंतर मॉनीटरिंग कर उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग व सुबोध जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट स्टेट हैंगर, लालघाटी चौराहा, बैरागढ़ मार्ग, कोहेफिजा, वीआईपी रोड, गौहर महल, इकबाल मैदान, कुदेसिया पार्क, कमला पार्क, बोट क्लब आदि क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, वॉल पेंटिंग, लैंड स्केपिंग, विद्युत संबंधी कार्यों को जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।
लालघाटी के आसपास भी सौंदर्यीकरण
लालघाटी स्थित ब्रिज के नीचे मिट्टी आदि डालकर लैंड स्केपिंग कर खूबसूरत बनाया जा रहा है। पुल की दीवार व अन्य स्थानों पर आकर्षक पेंटिंग की जा रही है। संपूर्ण वीआईपी रोड में पेड़ों की छटाई कर बेहतर आकार देने फुटपाथ एवं जालियों की मरम्मत कर रंगाई पुताई की जा रही है।
वीआईपी रोड स्थित लेक व्यू पाइंट की मरम्मत, रंगाई-पुताई कराकर इसे आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। गौहर महल के पास सीढि़यों व फर्श की मरम्मत तथा रंगाई-पुताई की जा रही है। इकबाल मैदान का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराने, फव्वारे चालू कराने, आकर्षक लाईंटिंग की जा रही है।