होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GG Flyover : जीजी फ्लाईओवर की टेस्टिंग 200 टन के 14 डंपरों के साथ हुई पूरी

GG Flyover : जीजी फ्लाईओवर की टेस्टिंग 200 टन के 14 डंपरों के साथ हुई पूरी

भोपाल। शहर में 148 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे जीजी फ्लाईओवर गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर की लोड टेस्टिंग का काम रविवार को पूरा हो गया। इसके लिए शुक्रवार से 200 टन के 14 डंपरों को लाकर फ्लाईओवर पर खड़ा किया गया और 24 घंटे समय समय पर इन्हें चलाया गया। लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया में सबसे पहले जीरो लोडिंग कर फ्लाईओवर की प्रतिक्रिया देखी गई और 20 टन वजन के साथ फ्लाईओवर का डायल गेज और तापमान मापा गया था। लोड टेस्टिंग के लिए पीडब्लयूडी द्वारा मशीनें लगा दी गई थी। लोड टेस्टिंग की प्रक्रिया चौबीस घंटे जारी रही। इसके बाद फ्लाईओवर को लेकर आगे की टेस्टिंग चलती रहेगी। 

गायत्री मंदिर के पास की थर्ड लेन का काम 5% बाकी

पीडब्ल्यूडी ने वल्लभ भवन रोटरी से गणेश मंदिर के बीच फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। गायत्री मंदिर के पास की थर्ड लेन का काम 5 प्रतिशत अभी बचा है। मेट्रो रेल कंपनी ने गणेश मंदिर के सामने आरओबी का काम पूरा करने की तारीख 20 सितंबर तक दी है। इसके बाद ही आरकेएमपी से वीर सावरकर सेतु की ओर जाने वाली सर्विस रोड को पीडब्ल्यूडी बना पाएगा। 20 महीने लेट हो चुके इस फ्लाईओवर को शुरू करने की तारीख सात बार बदल चुकी है।


संबंधित समाचार