भोपाल। जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण करने मैनिट के प्राेफेसर सिद्धार्थ रोकड़े और ट्रैफिक पुलिस की हरी झंडी मिलने के बाद लोनिवि मंत्री के कार्यालय से सूचना भेजी गई है कि लोकार्पण की पूरी तैयारी कर ली जाए। किसी भी समय या तारीख को इसका लोकार्पण हो सकता है। इस सूचना के बाद से अधिकारी असमंजस में हैं कि तैयारी क्या करना है। फ्लाईओवर पहले से ही तैयार है। वहीं अफसरों ठेकेदार व अन्य लोग बार बार पूछ रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। तारीख और समय की सूचना नहीं दी जिससे अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किस तारीख को इसका निर्माण होगा।