भोपाल। जीजी फ्लाईओवर का लोकार्पण गुरुवार को होना था, लेकिन पीडब्ल्यूडी अधिकारी बुधवार को देर रात तक मंत्री के पत्र का इंतजार करते रहे। अधिकारियों के अनुसार आनन फानन में लोकार्पण की तैयारी नहीं हो सकती है, अब अगली तारीख का इंतजार रहेगा। यह बात अलग है कि बिना तैयारी के लोकार्पण हो जाए।
राजधानी का गणेश मंदिर अरेरा कॉलोनी से गायत्री मंदिर महाराणा प्रताप नगर तक बनकर तैयार हुआ जीजी फ्लाई फ्लाईओवर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसलिए इसके लोकार्पण की तैयारी पूरी कर ली गई, लेकिन मंत्रालय से कोई जानकारी न आने से अब लोकार्पण की अगली तारीख का अधिकारी इंतजार कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी अधिकारी जावेद खान के अनुसार लोकार्पण के लिए इंतजार कर रहे हैं। अभी तक उनके पास पत्र न आने से अब गुरुवार को लोकार्पण संभव नहीं है, जबकि लाइटिंग सहित अन्य सभी काम पूरे हो गए हैं