
रायपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रविवार को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वो इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी, अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे। इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी अवंती विहार में क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। जिसके बाद गंभीर ने यहां पर स्कूली बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया। इस बीच उनके साथ CSCS के अध्यक्ष जुबिन शाह और डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद रहे।
युवा खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका :
इसके अलावा गौतम गंभीर कल रायपुर में आयोजित CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में भी शिरकत करेंगे। ख्याति प्राप्त क्रिकेट कोचों के मार्गदर्शन से प्रशिक्षण शिविर में छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि गौतम गंभीर इस बीच इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी ग्राउंड का निरीक्षण भी करेंगे। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए CricFest 2025 का एक अद्वितीय पहल है, जिसमें यहां के छात्रों को अपनी दिखने प्रतिभा दिखने और विश्व स्तरीय कोचिंग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
अनुभवी कोचों से मिलेगा प्रशिक्षण :
दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स, इस शिविर में 60 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं और क्रिकेट खेल की तकनीक से दिल्ली रणजी टीम के चयनकर्ता मयंक सिदाना परिचय कराएंगे। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के स्काउट रहेंगे, वहीं भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग कोचों में से एक अतुल रानाडे, भारत ए का प्रतिनिधित्व कर चुके छग के स्थानीय नायक पंकज राव, इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा जैसे अनुभवी कोचों के द्वारा प्रशिक्षण दिए जाएंगे। गौतम गंभीर के मेंटरशिप में 14 अप्रैल से प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। जिसे यादगार बनाने के लिए छात्रों को शिविर के मेंटर गौतम गंभीर द्वारा हस्ताक्षरित एक टोपी और एक विशेष CricFest जर्सी दी जाएगी।