Gaon Chalo Basti Chalo campaign भोपाल :मध्य प्रदेश में बीजेपी की स्थापना दिवस का जश्न धूमधाम के साथ मनाया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने घर और कार्यालय में झंडा फहराकर बीजेपी के 45 साल पूरे होने की खुशी मनाई। इसके साथ ही पार्टी ने स्थापना दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश में गांव-बस्ती चलो अभियान की भी शुरुआत की है। जिसका शुभारंभ आज यानि की 07 अप्रैल से कर दिया गया है। इस अभियान के तहत बीजेपी शहर के साथ ही गांवों तक अपनी पकड़ को मजबूत करने का प्रयास करेगी।
प्रत्येक दिन आठ घंटे कार्यकर्ता करेंगे काम
बता दें कि इस अभियान के तहत बीजेपी के कार्यकर्ता प्रत्येक दिन आठ घंटे तक प्रदेश के सभी गांवों और बस्तियों में जाकर भाजपा के इतिहास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी जनता को देंगे। जिसका समापन 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर होगा।
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती
बता दें कि अभी तक भाजपा ने जितने अभियान चलाए वे बूथ सशक्तीकरण या ‘बूथ चलो’ के नाम से थे लेकिन पहली बार भाजपा ने ‘गांव चलो बस्ती चलो’ अभियान शुरू किया है। इसके साथ ही समापन के अवसर पर यानि की 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भी सामाजिक और संगठनात्मक कार्यक्रम होंगे। यह अभियान भाजपा को समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने में सहायक होगा।
अभियान के दौरान कार्यकर्ता करेंगे यह काम
इस बीच गांव चलो-बस्ती चलो अभियान में भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को 5 तरह की गतिविधियां संचालित करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इनमें गांव या बस्ती के प्रमुख मंदिर और स्कूल में जाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। अगल-अलग सरकारी योजना के 10 हितग्राहियों के घर जाकर संपर्क करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत का दौरा करेंगे। जल संरचनाओं की सामूहिक सफाई करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे के साथ यात्राएं निकालेंगे। बूथ समितियों की बैठक, अलग-अलग समुदायों के नेताओं और मीसाबंदी नेताओं के घर जाना, शाम को ग्रामीणों की चौपाल लगाना जैसे काम किए जांएंगे।