भोपाल। महाविद्यालय परिसर में नियमों का पालन, अनुशासन और पेशे की गरिमा बनाए रखना जरूरी है। कक्षाओं में उपस्थिति कम होने पर व अनुशासनहीनता की शिकायत होने पर किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। यह बात पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग में गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. कविता एन सिंह ने कही। डॉ. कविता ने कहा कि छात्र अगर कोई अनुशासनहीनता करता है तो कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के अभिभावकों को सूचना दी जाएगी। इन मामलों में त्वरित जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।
प्रति 6 माह में नियमित रूप से होगी पीटीएम
बता दें कि पहली बार किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। जीएमसी के एमबीबीएस 2024 बैच के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग की गई। बैठक में अभिभावकों को एनएमसी निर्धारित कॉम्पिटेंसी आधारित पाठ्यक्रम की महत्ता के विषय में बताया गया। व्याख्यानों एवं क्लिनिकल कक्षाओं में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण है, यह भी समझाया गया। बैठक में निर्णय हुआ कि प्रति 6 माह में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। मीटिंग के डॉ सुधीर सिंह पाल, डॉ एना एलेक्स, डॉ यशपाल रमोले, डॉ रतन कुमार, डॉ तृप्ती सक्सेना, डॉ राजेंद्र बराव भी उपस्थित रहे।