मैहर : मध्य प्रदेश के मैहर में भीषण सड़क हादसे के चलते आज एक युवती की मौत हो गई। जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार दोनों लोग कही जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ़्तार कार ने दो पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से एक की मौत हो गई, वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
यह हादसा मैहर कोतवाली रिलायंस मोड कटनी रोड रिलायंस मोड के पास हुआ। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी । जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज। साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले में आगे की जांच की जा रही है।