होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आधी रात चार हथियारबंद लुटेरों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, मालिक के घर आते ही भागे चोर

आधी रात चार हथियारबंद लुटेरों ने व्यवसायी के घर बोला धावा, मालिक के घर आते ही भागे चोर

अनिल उपाध्याय // सीतापुर:  सीतापुर के राधापुर गांव में व्यवसायी के घर में देर रात चार हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया।हाथों में कट्टा एवं घातक हथियार लिए चारो लुटेरे मेन गेट से होते हुए व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल के घर चार दीवारी के अंदर प्रवेश किए।जहाँ पहले उन्होंने घर की पहरेदारी कर रहे चौकीदार के कनपटी पर कट्टा अड़ाते हुए उसका मोबाईल छीन लिया।इसके बाद उन्होंने चौकीदार को अपने कब्जे में लेते हुए घर का दरवाजा खुलवाने को बोले।किंतु घर के अंदर सो रहे व्यवसायी के परिवार के सदस्यों को लुटेरों के आने की भनक लग गई थी।

लुटेरों ने रखे थे खतरनाक हथियार  :

उन्हें घर के अंदर सीसी टीवी के माध्यम से लुटेरों के सारी गतिविधियों का पता चल रहा था।लुटेरों के पास हथियार थे जिसके खौफ से पूरा परिवार दहशत में आ गया था।जिस दौरान हथियारों से लैस लुटेरे व्यवसायी के घर के चारदीवारी के अंदर घुसकर दहशत मचा रहे थे।उस दौरान व्यवसायी घर मे मौजूद नही थे वो घर से बाहर गए हुए थे। इस घटना से दहशत में आये परिवार ने व्यवसायी को लुटेरों के बारे में बताया।जिसके थोड़ी देर बाद व्यवसायी भी अपनी वाहन से घर पहुँच गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच समेत साइबर सेल की टीम: 

व्यवसायी को आता देख चारदीवारी के अंदर मौजूद चारों हथियारबंद लुटेरे मौके से फरार हो गए।घर पहुँचते ही व्यवसायी ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया।जिसके बाद थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल उच्चाधिकारियों को इस घटना से अवगत कराने के बाद दलबल समेत घटनास्थल पहुँच गए।कुछ घँटे बाद एसपी सरगुजा एवं क्राइम ब्रांच समेत साइबर सेल की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच गई।जिसके बाद एसपी के दिशानिर्देश में पुलिस आधी रात को ही चारो तरफ घेराबंदी करते हुए आरोपियों की खोजबीन में जुट गई।फिलहाल हथियारबंद लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग पाया है।


संबंधित समाचार