होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BJP Politics : अपनो से ही घिरे संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व विधायक ने लिया आड़े हाथ

BJP Politics : अपनो से ही घिरे संगठन महामंत्री हितानंद, पूर्व विधायक ने लिया आड़े हाथ

BJP Politics : मध्यप्रदेश बीजेपी नेता भले ही एकता और अनुशासन की बात करते है, लेकिन पार्टी नेताओं के कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है। मामला उजागर किसी अन्य नेता ने नहीं बल्कि पार्टी के अपनों ने ही किया है। बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने भाजपा संगठन महामंत्री को आड़े हाथ लेते हुए जमकर तंज कंसा है। 

दरअसल, बिजावर विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक पुष्पेंद्र नाथ ने सोशल मीडिया पर हितानंद शर्मा को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से संगठन महामंत्री पर तंज कंसा है। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलिट कर दिया था। 

देश दुनिया की फिक्र है आपको...

पूर्व विधायक गुड्डन पाठक ने हितानंद शर्मा की पोस्टों का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि सीधे मोदी जी से आपका मुकाबला चल रहा है भाईसाब सोशल मीडिया में। ऐसा लग रहा है आप संगठन छोड़ कर, चुनाव लड़ देश का नेतृत्व करने की तैयारी कर रहे हैं। पिछली 10 पोस्ट में कोई भी संगठन संबंधी पोस्ट नहीं है आपकी। देश दुनिया की फिक्र है आपको। 

तो लगे संगठन के जिम्मेदार...

पूर्व विधायक ने आगे लिखा कि आप को मुकाबला करना चाहिए, श्रद्धेय कुशा भाऊ ठाकरे जी से, आप उनके उत्तराधिकारी हैं, किसी मंडल या जिला स्तर के कार्यकर्ता के घर की चाय पीते की पोस्ट, किसी कार्यकर्ता के होनहार बच्चों की या माता पिता के साथ वार्ता की पोस्ट डालें तो लगे कि आप संगठन के जिम्मेदार हैं। 

आपके गेट रहते है बंद

उन्होंने आगे लिखा कि ठाकरे जी के दरवाजे खुले रहते थे, आपके गेट बंद रहते हैं, ऊपर से पुलिस बैठी रहती है कि कार्यकर्ता तो ठीक है उसकी नजर भी अंदर न चली जाय। ठाकरे जी कार्यकर्ता के बच्चों की नौकरी, विवाह अन्य मामलों में भी सामने ही पूंछ ताँछ करते मदद करते थे, आप को हमारा ही फोन उठाने या लौटाने का टाइम नहीं। ठाकरे जी जिला स्तर के 10,15 कार्यकर्ताओं के घर की रास्ता जानते थे, प्रदेश में प्रवास तो अपनी जगह, आप को फोन पर बात करना भी जरूरी नहीं लगता। आप तो चुनाव लड़ जाओ भाईसाब। बहुत बहुत शुभकामनाएं।

चर्चा का विषय बना पोस्ट 

पूर्व विधायक गुड्डन पाठक का फेसबुक पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि उन्होंने बवाल होने से पहले पोस्ट डिलिट कर दी, लेकिन लोगों ने उनकी पोस्ट की तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि गुड्डन पाठक ने इसे अंदरूनी मामला बताया है। पाठक की पोस्ट से मालूम होता है कि पार्टी संगठन में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। 


संबंधित समाचार