होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बलरामपुर में गुरुचरण के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम, बुलडोजर कार्यवाही पर उठाये सवाल 

बलरामपुर में गुरुचरण के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम, बुलडोजर कार्यवाही पर उठाये सवाल 

रिपोर्टर - घनश्याम सोनी 
बलरामपुर।
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पुलिस कस्टडी में गुरुचरण की मौत के बाद आज पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी परजनों से मुलाकात करने पहुंचे। उनके साथ पूर्व विधायक डॉ प्रीतम राम भी मौजूद हैं। यहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर चर्चा की। इस दौरान सूरजपुर में कुलदीप साहू के ठिकानों पर आज सुबह हुई बुलडोजर की कार्यवाही पर बड़ा बयान दिया है। 

उन्होंने आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है। सिंहदेव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह पूरी तरह से अवहेलना है। कुलदीप साहू को सूरजपुर के थाने में पुलिसकर्मी पहले बैठाकर समोसा खिलाते थे और आज उस पर बुलडोजर की कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम एक विकसित समाज में रह रहे हैं न कि जंगलराज में, पहले राजाओं का शासन था लेकिन अब कानून व्यवस्था है लेकिन सरकार के इस तरह से कार्रवाई के बाद कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। 

टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम


संबंधित समाचार