होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सीडी कांड से हुए बरी पूर्व CM बघेल: सीबीआई पेश नहीं कर सकी सबूत, विशेष कोर्ट से मिली राहत...

सीडी कांड से हुए बरी पूर्व CM बघेल: सीबीआई पेश नहीं कर सकी सबूत, विशेष कोर्ट से मिली राहत...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी मामले में प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल मंगलवार को इस मामले को लेकर कोर्ट में  हुई सुनवाई के दौरा सीबीआई के द्वारा कोर्ट में कोई साबुत पेश कोई नहीं किया था। जिसके आधार पर बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाया जाए। जिसके बाद कोर्ट ने इसे आधार मानते हुए उनके खिलाफ दर्ज की किए गए प्रकरण की सारी धाराएं हटाते हुए उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया है। वहीं कोर्ट के फैसले के बाद भूपेश बघेल ने एक्स में ट्विट कर 'सत्यमेव जयते' लिखा।

इन लोगों नहीं मिली केस से राहत :

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत को कोई सबूत नहीं मिलने के चलते बरी कर दिया है। हालांकि इस मामले में  कैलाश मुरार और अभियुक्त बनाए गए विनोद वर्मा, सहित बाकी अन्य लोगों को इस मामले में राहत मिली है या नहीं, इसके बारे में कोई पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि कोट से आदेश मिलने के बाद ही कैलाश और विनोद समेत अन्य लोगों को इस केस से राहत मिलेगी या नहीं है ये पूरी तहर से अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। 

इस साल पेश हुई थी चार्जशीट :

इस मामले में वर्ष 2009 में सीबीआई ने एक चार्जशीट पेश की थी इस चार्टशीटको पेश करने के बाद पिछले छह साल तक इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी। जिसके बाद अब सातवें साल इस केस में पुनः सुनवाई हो रही है। जिसमें अभियुक्तों को न केवल पेश किया गया बल्कि दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस भी हुई है। 

रिंकू खनूजा ने दी थी गवाही :

बता दें कि सीडी कांड में कथित तौर पर श्याम नगर निवासी रिंकू खनूजा  को भी अभियुक्त बनाया था। जिसके बाद जांच में नाम आने के बाद  रिंकू खनूजा ने जून 2018 को खुदकुशी कर ली। सीबीआई ने रिंकू की मौत के बाद उसे आरोपी बनाया था। संची आई की जांच में दावा किया गया था कि रिंकू खनूजा और विजय पांड्या ने सीडी बनवाई। कारोबारी लवली खनूजा सीडी कांड में सरकारी गवाह बनी तब उन्होंने ने भी सीबीआई को अपने बयान में बताया कि इस संबंध में रिंकू ने उनसे संपर्क किया था। 

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान :

मैं भी विश्वास करता हूं आरोप लगा था सीबीआई ने जांच करके कहा नहीं है तो हम मानते हैं ऐसे संस्थानों पर विश्वास करना चाहिए चाहे सीबीआई हो या ईडी हो लेकिन फिर से वही बात है चुनाव जीत जाते हैं तो नया कपड़ा पहनकर शपथ ग्रहण कर लेते हैं हार जाते हैं तो ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हैं हम स्वीकार करते हैं स्वागत करते हैं अगर उन्होंने छोड़ा है तो परीक्षण करके छोड़ होगा यह स्वीकार है परंतु अब जब कोई दूसरी कार्रवाई होती है तो उसको भी स्वीकार करना चाहिए उसको भी समझना चाहिए.

 


संबंधित समाचार