MP Congress : मध्यप्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी के लिए पूर्व सीएम दिगिवजय सिंह ने अपने ही नेताओं को नसीहत दी है। उन्होंने पार्टी की सफलता के लिए नेताओं को गुरू मंत्र देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है।
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि कांग्रेस के साथियों, मंच की लड़ाई समाप्त करो और जनता के लिए महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाओ और लड़ाई लड़ो।
दरसअल, दिग्विजय सिंह ने यह बात भोपाल में बीते दिन कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान मंच टूटने की घटना को लेकर कही है। राजधानी भोपाल में किसान कांग्रेस के विधानसभा घेराव के दौरान मंच टूट गया था?। इस घटना को लेकर सुशील कुमार आदिवासी ने राहुल गांधी, जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह को टैग करते हुए फेसबुक पर लिखा था कि भोपाल में धरना प्रदर्शन के दौरान मंच का टूटना केवल एक संयोग नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश है। अब नेताओं को मंच की ऊंचाई से नहीं, बल्कि जनता के बीच ज़मीन पर बैठकर उनकी समस्याओं को समझना और सुलझाना होगा।
अब मंच की होड़ नहीं...
इसमें आगे लिखा था कि जनता संघर्ष कर रही है, सड़कों पर उतर रही है. ऐसे में नेताओं की ज़िम्मेदारी है कि वे केवल भाषण तक सीमित न रहें, बल्कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हों। कुछ नेताओं की अनुशासनहीनता और मंच पर अव्यवस्था ने यह साबित कर दिया है कि अब मंच की होड़ नहीं, बल्कि जनता के बीच जाकर काम करने की जरूरत है।
जनता के साथ चलना होगा..
सुशील कुमार आदिवासी ने आगे लिखा कि ये मेरे निजी विचार हैं। पार्टी नेतृत्व को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि अनुशासन सर्वोपरि है। नेतृत्व का मतलब केवल मंच से भाषण देना नहीं, बल्कि जनता के साथ चलना, उनके सुख-दुख में सहभागी बनना और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करना है।