पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की प्रेस कांफ्रेंस: बोले- भाजपा ने महादेव सट्टा ऐप मामले में पत्र लिखने के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल की प्रेस कांफ्रेंस: बोले- भाजपा ने महादेव सट्टा ऐप मामले में पत्र लिखने के बाद भी नहीं की कोई कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भजपा सरकार और केन्द्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस की,इस दौरान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, शिव डहरिया, विकास उपाध्याय समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।  इस दौरान भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि- महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सट्टा ऐप से जुड़े कई लोगों पर शिकंजा कसा गया था। 2022 में महादेव सट्टा ऐप की जानकारी सामने आई।

हमने की महादेव ऐप मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई: पूर्व सीएम 

एसपी कलेक्टर कांफ्रेंस में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। 200 गिरफ्तारी हुई, 2 हजार से अधिक खाते सीज हुए और 160 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए।  मार्च 2022 में विधेयक लाकर ऑनलाइन गेम पर शिकंजा कसा गया। हमारा उद्देश्य जुआं सट्टा को रोकने का था, हमने कार्रवाई भी की। महादेव ऐप मामले में सबसे ज्यादा कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुई। हमारा उद्देश्य बहुत पवित्र था इसलिए हमने कार्रवाई की। सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल के मामले में भारत सरकार को पत्र लिखा, इसके बाद भी आज तक दोनों के मामले में कार्रवाई नहीं की गई।

सट्टा ऐप को बंद करने हमने PM को भी पत्र लिखा

महादेव सट्टा ऐप को बंद करने हमने PM को भी पत्र लिखा। ED ने इस मामले में राजनीति करना शुरू कर दिया। शुभम सोनी का नाम आया और वीडियो BJP ने जारी किया। असीम दास होटल में रुका और पकड़ा गया था। जिस गाड़ी को पकड़ा गया वह भाजपा के नेता की थी। असीम दास, सौरभ चंद्राकर की फोटो BJP नेताओं के साथ है। BJP सरकार ने महादेव सट्टे के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।  

महादेव सट्टा ऐप पर कार्रवाई हमने की

हमने सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल की गिरफ्तारी की मांग की। अब वे दुबई में पं. प्रदीप मिश्रा के जजमान बन गए हैं। दुबई के कांसुलेट ने भी RTI में गिरफ्तारी से नकार दिया। सौरभ चंद्राकर के दूसरे देश की नागरिकता की भी जानकारी आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-महादेव सट्टा ऐप पर कार्रवाई हमारी सरकार ने की, जिन अफसरों ने कार्रवाई की उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
 
पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ कब होगी- बघेल 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सरकार ने स्पष्ट कर दिया जो कार्रवाई करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रोटेक्शन मनी कार्रवाई नहीं करने के बदले ली जाती है। वर्तमान सरकार कार्रवाई नहीं कर रही तो वही प्रोटेक्शन मनी ले रही है। पं. प्रदीप मिश्रा से कब पूछताछ होगी। BJP सरकार ऑनलाइन गेमिंग कानून के तहत क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। 


संबंधित समाचार