होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने देवनगर धान उपार्जन केंद्र में पूजा अर्चना कर धान खरीदी का किया शुभारंभ 

खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने देवनगर धान उपार्जन केंद्र में पूजा अर्चना कर धान खरीदी का किया शुभारंभ 

रिपोर्टर - नौशाद अहमद, सूरजपुर। आज से प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। किसान सीधे धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से सरकार को अपना धान बेच सकेंगे। सूरजपुर जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने देवनगर धान उपार्जन केंद्र पहुँच कर किसानों का स्वागत किया और विधिविधान से पूजा अर्चना कर तौल कांटे के ऊपर धान को तौलकर धान खरीदी का शुभारंभ किया। 

उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि धान बेचने में किसानों को कोई समस्या न हो इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर कोई समिति प्रबंधक किसी किसान से दुर्व्यवहार करता है या किसी प्रबंधक के द्वारा किसान से धान पलटी करने या किसी भी तरह के काम कराने की शिकायत मिलती है तो ऐसे समिति प्रबंधकों पर सीधे कार्यवाही की जाएगी वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी करने के बाद 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में पैसा चला जाए इस बात का ध्यान रखे।


संबंधित समाचार