रिपोर्टर - जीवानंद हलधर
कांकेर। कांकेर जिले के बांदे में बडी मात्रा में अवैध धान को खपाये जाने की ख़बर मिलने के बाद कलेक्टर कांकेर ने खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम को देर रात ही खरीदी केंद्र में भेजा लेक़िन पहुंची टीम ने कलेक्टर काँकेर के आदेश को धता बताते हुए कुर्सियों में बैठे बैठें ही अवैध धान की गिनती कर दिया.
500 से अधिक बोरियों के धान को खपाने की तैयारी
व्यपारियो की लाल सुतली से सिलाई करी हुई धान को सही बता दिया गया और चोरी के धान को वैध बताया गया. इस मामले में बांदे के ग्रामीण बार बार अधिकारियों को बता रहे थे कि फड़ में आया धान अवैध है लेक़िन जांच में गई टीम ने व्यपारियो से साठगांठ करके देर रात ही चलते बने और कलेक्टर को बता दिया कि सभी धान वैध है. अब सवाल यही उठता हैं की जांच में गई टीम को अनियमितता नही दिखी जबकि 500 से अधिक कट्टा बाहर से आया धान को चुपके से केंद्र में डलवा दिया गया.
अब कलेक्टर को जांच टीम की शिकायत मिलने के बाद दोबारा दुसरी टीम से जाँच करवाने की बात कह रहे है. प्रदेश में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बावजूद भी आख़िर अधिक्कारियो द्वारा बड़ी लापरवाही क्यो की जा रही हैं, ये जांच का विषय है।