श्योपुर: मध्य प्रदेश में विलुप्त होते चीतों को पीएम मोदी के चलते दोबारा प्रदेश में बसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में पांच चीतों को छोड़ा गया। ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले, साथ ही पर्यटक आसानी से चीतों का दीदार कर सके। बता दें कि अब खुले जंगल में चीतों की संख्या 12 हो जाएगी । यह चीते खजूरी क्षेत्र में छोड़े गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
शाम 5 छोड़े गए चीते
बता दें कि चीतों को कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में शुक्रवार शाम 5 खुले जंगल में छोड़ा गया। इनमें नामीबियाई मादा चीता ज्वाला और उसके चार शाम हैं। इनमें दो नर और दो मादा हैं। इन शावकों की उम्र करीब 13 महीने है। बता दें कि अभी कुल कूनो में 26 चीते मौजूद हैं, जिनमें 14 शावक भी शामिल हैं।
CM मोहन ने पिछले दिनों छोड़े थे 5 चीते
बता दें कि इसी महीने सीएम मोहन यादव ने स्वयं कूनो पहुंचकर मादा चीता धीरा, आशा और आशा के तीन शावकों को जंगल में छोड़ा. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ चीता परियोजना की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा, "यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि एशिया में विलुप्त हो चुके चीते मध्य प्रदेश में फिर से बस रहे हैं और उनका कुनबा लगातार बढ़ रहा है."