भोपाल : मध्य प्रदेश कांग्रेस में दो दिवसीय आयोजित बैठक खत्म हो चुकी है। जिसमे पार्टी के कुछ दिग्गज नेता शामिल रहे तो वही कुछ नदारत रहे। जिसको लेकर राजनीती गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है। तो वही दूसरी तरफ बैठक में पदाधिकारियों के काम का बटवारा कर दिया है। जिसमे उपाध्यक्षों को संभाग और महासचिवों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही जिला और ब्लॉक लेवल पर पार्टी को मजबूत करने की भी रणनीति तैयार की गई है।
पदाधिकारी को जिले के बाहर की जिम्मेदारी दी
इसके साथ ही सचिव और सह सचिव को महासचिव के साथ काम करना होगा। पदाधिकारी को जिले के बाहर की जिम्मेदारी दी जाएगी। गृह क्षेत्र में पदाधिकारी को जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। महज कुछ देर में महासचिव जिले में सचिव और सहसचिव के विधानसभा का बटवारा करेंगे। इस बैठक में
जीतू पटवारी, जीतेन्द्र भवर सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
ये नेता रहे नदारद
बता दें कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में 25 में से 16 नेता गैरमौजूद थे। जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ, दिग्विजय सिंह , उमंग सिंघार, अजय सिंह , अरुण यादव , नकुल नाथ , कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन , तरुण भनोत , प्रवीण पाठक, बाला बच्चन,आरिफ़ मसूद , नीटू सिकरवार, शोभा ओझा शामिल नहीं रहे।