रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा बैठक: महापौर मीनल चौबे पेश करेगी पहला बजट... 

रायपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा बैठक: महापौर मीनल चौबे पेश करेगी पहला बजट... 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आज नगर निगम 2025–26 का बजट आज पेश किया जाएगा। जिसके लिए निगम की पहली सामान्य सभा होगी। जहां पर बीजेपी पार्टी 15 साल बाद नगर निगम में बजट पेश करेगी। वहीं महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट आज पेश करेंगी।

सामान्य सभा की बैठक:

पटल पर बजट पेश करने से पहले महापौर मां महामाया की पूजा अर्चना करेंगी। बताया जा रहा है कि इस साल का बजट पिछले साल से कम हो सकता है। बता दें कि पिछला बजट 1900 करोड़ था। वहीं इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सामान्य सभा की बैठक आज सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। 

इन विषयों होगी चर्चा :
 
ये बैठक प्रश्नकाल से शुरुआत होगी। जहां पर नगर निगम का पहला बजट मीनल चौबे प्रस्तुत करेंगी। जिसमें आज राजधानीवासियों को कई बड़ी सौगाते मिलेगी। इस बैठक की खास बात ये है कि बीजेपी 15 साल बाद पहला मेयर बजट पेश करेंगी। बता दें कि बजट प्रस्तुति के बाद इस दौरान नगर निगम बॉन्ड भी पेश की जाएगी, और शहर विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी सामान्य सभा में चर्चा हो सकती है। 
 


संबंधित समाचार