होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर हुई फायरिंग :'विश्वासघात' का लगाया आरोप, इस  गैंग ने ली जिम्मेदारी... 

पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा वाले घर पर हुई फायरिंग :'विश्वासघात' का लगाया आरोप, इस  गैंग ने ली जिम्मेदारी... 

singer Prem Dhillon : फेमस पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर के बार फिर फायरिंग की खबर सामने आई है। ये हमला उनके कनाडा वाले घर में हुआ है।  दरअसल ये पूरा मामले दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि, इस सिंगर को चेतावनी देने के लिए ये गोली चलाई गई थीं। कथित तौर पर ये बाद सामने मूसेवाला के मर्डर के बाद प्रेम ढिल्लों ने उनके साथ 'विश्वासघात' किया था। ये पूरी घटना सोमवार रात की है। 

जयपाल भुल्लर गैंग ने ली जिम्मेदारी :

जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। बतादें कि इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है उन्होंने  कथित  तौर पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रही है। इस मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। इस बीच, घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक कथित पोस्ट वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि जयपाल भुल्लर गैंग ने प्रेम के कनाडा स्थित घर के बाहर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। 

म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टरों का दबदबा :

इस पोस्ट में प्रेम ढिल्लों के अलावा जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला का नाम भी शामिल किया है। इसके आगे वायरल पोस्ट में लिखा है कि, यह फायरिंग पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबा बनाने को लेकर की गई है। पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों 'माझा ब्लॉक,' 'ओल्ड स्कूल' और बूट कट जैसे अपने हिट गानों के लिए फेमस हैं। 

इन कलाकारों को मिली हमले की धमकी :

मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी नवंबर 2023 को कथित तौर पर गोलीबारी हुई थी, इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के द्वारा ली गई थी। और पंजाबी गायक AP ढिल्लों के घर के बाहर इससे पहके भीसितंबर 2023 में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने लिया था। सितंबर 2023 में, पंजाबी गायक AP ढिल्लों के घर पर पहले भी फायरिंग हुई थी। वहीं इस हमले की भी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी।

 


संबंधित समाचार