ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में शुक्रवार देर रात अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से घर में रखा लाखों का सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की जिस वक़्त घर में आग लगी उस वक्त मंत्री राकेश शुक्ला मौके पर नहीं थे। वही जब बंगले के अंदर धीरे धीरे कर आग भड़कने लगी तो सभी नौकर घर के बाहर निकले और घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे दोनों विभागो की टीम ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया।
किसी तरह की जनहानि नहीं हुई
बता दें कि ये आग ग्वालियर के ठाठीपुर थाना क्षेत्र के ठाठीपुर कॉलोनी में स्थित मंत्री राकेश शुक्ला के घर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। बंगले के अंदर बने गार्ड रूम में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की और धीरे धीरे कर फ़ैल गई। गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। इधर, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।