होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दिवाली की रात दिल्ली में 318 जगहों पर लगी आग, इलाकों मे बढ़ा प्रदूषण हादसे में दो लोग घायाल.... 

दिवाली की रात दिल्ली में 318 जगहों पर लगी आग, इलाकों मे बढ़ा प्रदूषण हादसे में दो लोग घायाल.... 

Delhi: राजधानी दिल्ली में दिवाली की रात में 318 जगहों पर आगजानी की घटना हुई है. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई जगहों की आग को काबू किया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना दीये और पटाखे जलाने की वजह से लगी थी। इसके साथ ही इस बीच कई वाहनों के भी जलने की खबर सामने आई है. बतादें कि दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया था.

कई इलाकों में बढ़ा प्रदूषण:

 हालांकि इसके बाद भी दिल्ली NCR में खूब पटाखे जलाए गए हैं. जिसके चलते अब दिल्ली के कई इलाकों मे 30 गुना अधिक प्रदूषण बढ़ गया था. वहीं इस मामले में  दिवाली से लेकर अब तक के आंकड़े के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम को लगभग 318 जगहों पर आग लगने की सबर मिली थी. इसके अलावा कुछ जगहों पर लोगों ने खुद से भी आग पर काबू किया है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में दो लोग आग की वजह से घायाल हो गए हैं. साथ ही इस बीच सुपरटेक ईको विलेज एक सोसाइटी में आग लग गई है.

17वीं मंजिल पर लगी आग :

 जो दिल्ली के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित है. जिसके 17वीं मंजिल पर आगजनी की घटना हुई है. यह आग सोसाइटी की 17वीं मंजिल पर लगी थी। फ्लैट में रहने वाले लोग नीचे आ गए थे और अचानक उनके घर में आग लग गई। इसके साथ ही हादसे से घयाल हुए लोगों को इजाल के लिए अस्पताल लेजाया गया है. ये घटना पुलिस स्टेशन स्थित बिसरख इलाके का बताया जा रहा है. 

 

 
 

 


संबंधित समाचार