होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : वित्त मंत्री 12 मार्च को MP का बजट करेंगे पेश, इन पर होगा खास फोकस, तैयारी पूरी

MP NEWS : वित्त मंत्री 12 मार्च को MP का बजट करेंगे पेश, इन पर होगा खास फोकस, तैयारी पूरी

भोपाल : मध्यप्रदेश का विधानसभा सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसको लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। 15 दिन तक चलने वाले इस सत्र में  9 बैठक होगी, तो वही 6 दिन अवकाश रहेगा। इसी कड़ी में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 12 मार्च को 4 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करेंगे। जिस पर विशेष फोकस  गरीब, किसान, महिला एवं युवा पर होगा। तो वहीं सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर विशेष बजट प्रविधान किए जाएंगे। 

10 मार्च से शुरू होगा MP का बजट 

बता दें कि विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा। 11 मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करेगी। तो वही 12 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगें। इसमें वर्ष 2024-25 में राज्य सकल घरेलू उत्पाद की स्थिति, राज्य की विकास दर, प्रति व्यक्ति आय से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में राज्य की स्थिति से अवगत कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्य सकल घरेलू उत्पाद 15 लाख करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है। यह वित्तीय वर्ष 2023-24 में 13 लाख 63 हजार करोड़ रुपये रहा है।

24 मार्च को होगा समापन

15 दिन तक चलने वाला बजट जहां 10 मार्च को शुरू होगा तो वही इसका समापन 24 मार्च को होगा। नौ दिवसीय होने वाले सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सरकार की ओर से प्रस्तुत होने पर कृतज्ञता ज्ञापन पर एक दिन चर्चा कराई जा सकती है। 
 


संबंधित समाचार