रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को प्रदेश में आचार संहिता लागू हो सकती है, क्योंकि, आज 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। जिससे सभी पात्र मतदाता अपने नाम की पुष्टि कर सकेंगे। और , अगले ही दिन रविवार 19 जनवरी को साय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, इस बैठक को काफी अहम् माना जा रहा है। जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को लेकर की बैठक :
राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित की, जिसमें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मतदान केंद्रों, मतदान कर्मियों, सुरक्षा इंतजामों और मतदाता सूची को लेकर चर्चा की गई। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी जरूरी इंतजाम करने पर जोर दिया और हर एक पहलू पर चर्चा की। आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए सभी प्रशासनिक इकाइयों को तैयार रहने का निर्देश दिया।
20 जनवरी को आचार संहिता लगना इसलिए भी संभव:
दरअसल, सरकार और आयोग दोनों ही जल्द से जल्द चुनाव संपन्न करना चाहती है, ऐसे में पूरी संभावना है कि 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हो जाए। इससे पहले, चुनाव की अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई। वहीं साय सरकार में कल रविवार के दिन भी मंत्रालय खोली जाएगी, जिसकी वजह साय कैबिनेट की बैठक है, इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।