होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुरू: 50 विकासखंडों में 53 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुरू: 50 विकासखंडों में 53 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद आज तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया है। पंचायत आम चुनाव 2025 के तहत आज राज्य के लगभग 50 विकासखंडों में वोट डाला जाएगा। मतदान केंद्रों में आज सुबह 7 बजे से मतदाता पूरे उत्साह के सा मतदान करने पहुंच रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया आज दोपहर 3 बजे तक चलने वाली है।

वोटिंग के बाद होगी गिनती :

इसके साथ ही बस्तर संभाग में भी आज सुबह 06:45 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। मतदान केन्द्रों पर वोटिंग के तुरंत बाद ही गिनती शुरू हो जाएगी। जिसकी पूरी तैयारी पहले से ही प्रशासन के द्वारा शनिवार को ही कर ली गई है। मतदान सामग्री वितरित कर मतदान दलों को केन्द्रों के लिए रवाना किया गया था। और मतदान दल सुरक्षित सभी केन्द्रों में पहुंच गए हैं। 

इतने प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला : 

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आज तीसरे चरण में 1,122 जनपद सदस्य, 3,802 सरपंच, और 30,990 पंच इसके अलावा 145 जिला पंचायत सदस्य को चुना जाएगा। वहीं इस चरण में लगभग 98,888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। जिसमें सरपंच पद के 17,191, पंच पद के 76,199, जिला पंचायत सदस्य के 839 और  जनपद सदस्य के 4,659 अभ्यर्थी इसमें शामिल हैं। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान के लिए मतदाताओं की संख्या लगभग 53,28,371 है जिसके लिए इस दौरान 11,430 मतदान केन्द्र बनाया गया है।


संबंधित समाचार