इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपने जान दे दी। इतना ही नहीं युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमे उसने कई बड़े खुलासे किये। तो वही जबलपुर में दो युवकों ने ऑटो चालक की कुछ पैसों के लिए हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पहली घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है। जहां ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान पुलिस ने नितिन पडियार के रूप में की है। जो लंबे समय से पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान था। इसी के चलते उसने 20 जनवरी को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमे उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी, सास और पत्नी की दोनों बहनों को ठहराया है। इतना ही नहीं पति पत्नी का काफी समय पहले तलाक भी हो चुका है। बावजूद इसके पैसों को लेकर ससुराल पक्ष द्वारा युवक को परेशान किया जा रहा था।
पत्नी, सास और पत्नी की दोनों बहनों को ठहराया जिम्मेदार
युवक ने दो सुसाइड नोट लिखा जिसमे पहला लेटर अपनी मां और दूसरा ससुराल वालों के लिए लिखा। मां के लिए खत में मृतक ने लिखा कि THIS FOR ONLY MUMMY, मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना अगर तुम लोग रोने लगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी. मम्मी मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके. मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सांस सीता शर्मा, पत्नी की बहन मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं।
भारत सरकार से कानून में बदलाव की लगाई गुहार
इसके साथ ही नितिन ने खत में भारत सरकार से कानून बदलने की भी गुहार लगाई। नितिन ने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार से निवेदन किया है कि सरकार ने जो कानून बनाए हैं. वह सिर्फ महिलाओं के लिए है और महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही है. अगर सरकार इस तरह के कानून नहीं बदलती है तो ऐसे कई परिवार उजड़ते रहेंगे, वहीं नितिन ने युवाओं को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वह शादी ना करें अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें उसके बाद शादी करें. इधर मामले में पुलिस विभाग की ओर से जांच की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। वही मामले को गंभीरता से लेते हुए ससुराल पक्ष के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जबलपुर के थाना गोहलपुर क्षेत्र का मामला
दूसरी घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर की है। जहां ऑटो चालक की कुछ लोगों ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योकि उसकी ऑटो से बाइक को टक्कर लग गई थी। हालांकि इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने ऑटो चालक से पैसों की मांग की थी। लेकिन ऑटो चालक मकबूल खान ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसकी चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
पैसे नहीं देने पर दो युवकों ने ऑटो चालक की हत्या
यह पूरा मामला जबलपुर के थाना गोहलपुर स्थित अमखेरा का है। जहां कुछ दिन पहले मकबूल खान के ऑटो की टक्कर अज्ञात लोगों की बाइक से हो गई थी। ऐसे में लोगों ने बाइक को हुए नुकसान को ठीक करने के लिए पैसे की मांग की थी। लेकिन ऑटो चालक ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद 2 अज्ञातों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया। वही मामले में आगे की जांच की जा रही है।